अमेरिका की प्रतिष्ठित मैगजीन फोर्ब्स ने 2019 के लिए विश्व के प्रमुख 2 हजार उद्योगों की सूची जारी की है। जिसमें, भारत की 19 कंपनियों को स्थान बनाने में कामयाब रहे। इसमें छत्तीसगढ़ के भिलाई स्थित सार्वजनिक क्षेत्र स्टील कंपनी सेल 10वें स्थान पर रही। वहीं, स्टील सेक्टर में बेस्ट एम्पलॉयर की केटेगरी में विश्व की 14 कंपनियों में उसे तीसरा स्थान हासिल हुआ है। फोर्ब्स ने अपनी लिस्ट में दुनियाभर की 2000 उद्योगों को शामिल किया है। खास बात यह है कि सेल 12 देशों में रेलपांत की सप्लाई कर रही है।
फोर्ब्स की सूची में शामिल हुई 'सेल', दुनिया की टॉप 10 उद्योगों में बनाई जगह