छत्तीसगढ़ स्थित भिलाई स्टील प्लांट के टीपीएल यार्ड से साढ़े 64 लाख के कॉपर केबल बंडल चोरी मामले में भट्टी थाना पुलिस ने गुरुवार को सीआईएसएफ के एक और कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया है। अब तक इस मामले में फोर्स के चार कांस्टेबल सहित पेटी कांट्रेक्टर राकेश सिंह और दलाल दीपक गुप्ता गिरफ्तार हो चुके हैं। जबकि तीन लोग अब भी पकड़ से बाहर है। जिसमें दो व्यापारी और फोर्स का एक हेड कांस्टेबल शामिल है। कॉपर को ठिकाने लगाने के बाद दोनों आरोपी जवान छुट्टी लेकर भाग गए थे।
कॉपर को ट्रक समेत एस्कार्ट कर बार्डर पार कराने वाला सीआईएसएफ का कांस्टेबल गिरफ्तार