गरीबों को बांटने के लिए भेजे गए चावल की देर रात हो रही थी चोरी, 27 टन जब्त

छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत जिस चावल को आदिवासियों को बांटा जाना था, उसकी बड़े पैमाने पर चोरी और हेराफेरी की जा रही है। कवर्धा जिला प्रशासन ने रविवार देर रात चोरी की इस साजिश का भंडाफोड़ करते हुए 27 टन चावल बरामद किया है। इस चावलों को वेयर हाउस से निकालकर ट्रकों के जरिए दूसरी जगह भेजा जा रहा था। टीम ने पुलिस की मदद से पीछा कर तीन ट्रकों को पकड़ लिया, जबकि एक चालक 60 क्विंटल चावल लेकर भाग निकला।