छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के 6 निकायों और 100 गांवों के विकास के लिए 2031 तक के लिए नया मास्टर प्लान लागू हो गया है। इस मास्टर प्लान में इस बात का खुलासा हुआ है कि सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक जिस 77.408 हेक्टेयर जमीन पर अवैध प्लॉटिंग हुई, उस जमीन को ही अब आवासीय कर दिया गया है। इसके अलावा 29 गांव ऐसे हैं जहां की 70 फीसदी से अधिक की जमीन आवासीय हो गई है। अब तक कृषि व पड़त प्रयोजन की जमीन रिकार्ड में दर्ज रही। सीएम भूपेश बघेल के गृहग्राम कुरुदडीह के आसपास की 80% से अधिक जमीन आवासीय कर दी गई है। बताया गया कि आने वाले समय में पाटन क्षेत्र में विकास की संभावना ज्यादा रहेगी।
73.40 हेक्टेयर जमीन में अवैध प्लॉटिंग, मास्टर प्लान के कारण हो जाएंगे वैध, 29 गांवों की जमीन भी आवासीय